उत्तराखंड
सांसद श्रीमती माला राज लक्ष्मी शाह ने ली धराली आपदा राहत कार्यो की जानकारी
क्षेत्रीय सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह के नेतृत्व में राज्य सरकार के विभिन्न दायित्वधारियों एवं भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के एक दल ने आपदा नियत्रण कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर धराली क्षेत्र में हुए नुकसान की जानकारी ली तथा राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन कार्यों में समन्वय का जिम्मा संभाल रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में हुए नुकसान की जानकारी देते हुए राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में आंशिक रूप से बिजली, पानी की आपूर्ति एवं मोबाईल नेटवर्क की बहाली की जा चुकी है। लिमचागाड मे वैली ब्रिज की निर्माण अंतिम चरण में है। I बैठक में दल ने राहत एवं बचाव कार्यों में अपने संगठन की तरफ से सक्रिय सहयोग देने की पेशकश करते हुए कहा कि संगठन की कार्यकताओं की टीम स्वैच्छिक रूप से मौके पर जाकर प्रभावितों की मदद के लिए संचालित कार्यों में हर तरह की भूमिका निभाने को तत्पर है। बैठक में दायित्वधारी प्रताप सिंह पंवार, राम सुंदर नौटियाल, जगत सिंह चौहान, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, जिलाध्यक्ष नागेन्द्र चौहान ।
