
देहरादून। उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला जारी है। एक बार फिर सड़क हादसे ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया है। हादसा उत्तरकाशी जिले में हनोल के पास त्यूणी – पुरोला हाईवे पर हुआ है। दो वाहनों की भीषण टक्कर में पुरोला निवासी युवक की मौत हो गई है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू दी है।
जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार शाम को हुआ था। त्यूणी से दो सवारी गाड़ी आगे – पीछे चलकर मोरी की ओर जा रही थी । इस दौरान ह्रनोल के पास सड़क के मोड़ पर आगे चल रही सवारी गाड़ी से एक व्यक्ति नीचे उतरा तभी पीछे से तेज गति से आ रही दूसरी गाड़ी ने सामने खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी । वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।