कृषि महाेत्सव कार्यक्रम के तहत किसानाें काे कृषि संबंधी विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई
लंबगांव: कृषि महाेत्सव कार्यक्रम के तहत न्याय पंचायत राैणियां, सिलवालगांव पनियाला एंव माेटणा के ओनालगांव, खेत, भरपूर, चाैंदार मे आयाेजित कृषि गाेष्टी मे किसानाें काे माेटे अनाज की पैदावार काे बढावा दिये जाने पर जाेर दिया गया साथ ही किसानाें काे कृषि संबंधी विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई।
कृषि विभाग द्वारा विभिन्न न्याय पंचायताें मे आयाेजित की गई कृषि गाेष्टियाें मे माैजूद भूमि संरक्षण अधिकारी राम नरेश गुलेरिया किसानाें काे मिलेट याेजना के तहत अपनी कृषि याेग्य पर भूमि पर माेटे अनाज की अधिक से अधिक पैदावार कर अपनी आर्थिकी काे समद्द बनाने का आहवान किया उन्हाेने कहा कि विभाग किसानाें के माेटे आनाज की खरीद उचित मूल्य पर करेगा जिसका किसानाें काे बखूबी लाभ मिलेगा।
उन्हाेने कहा कि यदि किसानाें ने इसमे दिलचस्पी दिखाई ताे यह याेजना आने वाले समय मे पलायन काे राेकने मे कारगर सिद्द हाेगी न्याय पंचायत प्रभारी अर्जुन रमााेला ने प्रधानमंञी किसान सम्मान निधि की के वाई सी समय पर करवाने एंव किसानाें काे फसल बीमा आवश्यक रूप से करवाने की जानकारियां दी आैर कहा कि विभाग द्वारा किसानाें की आजीविका काे मजबूत बनाने एंव किसानाें काे आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की याेजनाएं संचालित की जा रही है जिसका किसानाें काे लेना चाहिए इस माैके पर सहायक कृषि अधिकारी दिनेश चंद्र सेमल्टी, विकास खंड प्रभारी मनाेज कुमार, उधान प्रभारी अनिल कुमार, न्याय पंचायत प्रभारी अर्जुन रमाेला, नमामि गंगे परियाेजना के ब्लाक समन्वयक शंकर रतूडी प्रमाेद तिवारी, राम सिह बिष्ट, धनपाल सिह, अखिलेश सैनी, संजय जाेशी, भगवान सिह ,सुरेंद्रपाल, आदि माैजूद थे