उत्तराखंडशिक्षा

रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में हुआ उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी की कार्यशाला का का समापन

रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित 18 सितंबर2023 से विज्ञान की विभिन्न कक्षा में कार्यशालाओं का आज दिनांक 29 सितंबर को समापन हो गया है जिसमें विज्ञान संकाय के अंतर्गत वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं भौतिक में लगभग 250 छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया |वनस्पति विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी डॉ महेंद्र परमार द्वारा बताया गया कि वनस्पति विज्ञान के अंतर्गत बीएससी एवं एमएससी के सभी सेमेस्टर का लैब कोर्स में लगभग 30 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया है जिसके तहत प्रयोगात्मक विषय में वाह्य निरीक्षक के रूप में वनस्पति विज्ञान संकाय के संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा, डॉ अशोक अग्रवाल, डॉ विशंभर जोशी, डॉ विमल प्रकाश नौटियाल, डॉ जगदीश चंद्र रस्तोगी वाह्य निरीक्षक के रूप में उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा नियुक्त किए गए एवं आंतरिक परीक्षा हेतु विभाग के सभी अध्यापक डॉ जयलक्ष्मी रावत, डॉ ऋचा वधानी, डॉ संजीव लाल, डॉ आराधना चौहान एवं रीना शाह द्वारा योगदान दिया गया। कार्यशाला के तहत सभी छात्र-छात्राओं को वानस्पतिक अध्ययन हेतु विभाग के वानस्पतिक उद्यान एवं निकट श्याम स्मृति वन में पौधों की वर्गीकरण , औषधीय जानकारी हेतु ले जाया गया जिसमें श्याम वन संरक्षक प्रताप पोखरियाल द्वारा सभी छात्र छात्राओं को औषधीय महत्व के पौधों की विस्तृत जानकारी दी गयी। जन्तु विज्ञान विभाग में डॉ कंडारी, डॉ पूनम तथा प्रो मधु नौटियाल थपलियाल ने सभी कक्षाओं की कार्यशाला सम्पन्न कराई। बाह्य परीक्षक के रूप में प्रो आशीष थपलियाल, डॉ विजय प्रकाश सेमवाल, डॉ बबीता को उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा नियुक्त किया गया तथा सभी परीक्षाएं सम्पन्न कराई गई। रसायन विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी डॉ कमल कुमार बिष्ट ने बताया कि रसायन विभाग में समस्त प्राध्यापकों, प्रयोगशाला सहायकों और प्रयोगशाला परिचारकों ने कार्यशाला पूर्ण कराने में सहयोग किया। राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ से डॉ० रजनी लस्याल, असिस्टेंट प्रोफेसर और उत्तरकाशी से डॉ० गुंजन राजपूत, पूर्व डी०एस०टी०-इंस्पायर फैकल्टी ने बाह्य परीक्षक के रुप में सहयोग प्रदान किया। भौतिक विज्ञान विभाग में भी सभी कक्षाओं की कार्यशाला तथा प्रयोगात्मक परीक्षाएं डॉ अरविन्द रावत तथा डॉ एम पी एस राणा ने संपन कारवाई।
उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से पर्यवेक्षक के रूप में डॉक्टर पी के सहगल एवं डॉ पुष्पेश जोशी जी द्वारा संपूर्ण कार्यशालाओं का निरक्षण किया जाता रहा एवं सभी छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड ओपन विश्वविद्यालय संचालित सभी कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के संयोजक प्रोफेसर डी0डी0 पैनयूली द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए तथा समय-समय पर कार्यशाला का अवलोकन किया जाता रहा। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के क्षेत्रीय निदेशक प्रोफेसर सुरेश चंद्र ममगाईं जी द्वारा संपूर्ण कार्यशाला का अवलोकन एवं आवश्यक जानकारी प्रदान की जाती रही। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर वसन्तिका कश्यप द्वारा उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के सभी कक्षाओं की संचालित कार्यशाला , लैब कोर्स के संपन्न होने पर सभी विभागों को बधाई दी और शुभकामनाएं प्रदान की |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button