उत्तरकाशी। पर्यटकों से गुलजार रहने वाला उत्तरकाशी शहर कभी अपनी खूबसूरती और स्वच्छता के लिये भी मशहूर था लेकिन आब यह बीते समय की बात हो गयी है। हालांकी इस बीच कोर्ट के निर्देश पर रामलीला मैदान को ठेलियों-रेहड़ियों से मुक्त कर अब वहां घास बिछाने का सराहनीय काम भी हुआ है। बावजूद इसके बस स्टेंड से मैन मार्केट मणिकर्णिका घाट को जोड़ने वाली बिरला गली में कुछ गढ्ढे हादसों को न्योता दे रहें हैं। यही स्थिती जोशियाड़ा झूलापुल को जोड़ने वाले मार्ग पर भी है।
सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश तलवाड़ एवं दिनेश भट्ट ने बताया कि आने वाले दिनों में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है तब उत्तरकाशी शहर में हजारों की संख्य में तीर्थयात्री ठहरते हैं, वह मणिकर्णिका घाट पर होने वाली गंगा आर्ती में शामिल होते हैं, बस स्टेंड और जोशियाड़ क्षेत्र में बड़ी संख्य में होटल होने से यात्री वहां रुकते हैं लेकिन जब वह झूलापुल और बिरला गली से आवागमन करते हैं तो वहां हुए गड्डों से हादसे के शिकार हो सकते हैं। दोनो सामाजिका कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन और पालिकाप्रशासन से अनुरोध किया है कि लोगों को हादसों से बचाने के लिये बिरला गली समेत पूरे शहर की सड़कों को गड्डा मुक्त बनाना चाहिए। इसके साथ ही साफ सफाई पर भी ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने यात्रा सीजन के दौरान शहर के कुछ स्थलों को कार पार्किंग के रूप में विकसित करने की भी मांग की है ताकी लोगों को जाम और हादसों का शिकार न होना पड़े। उन्होंने कहा कि इस मामले को विधायक सुरेश चौहान के संज्ञान में भी लाया जायेगा।