कर्णप्रयाग कालेज व मित्तल महिला कालेज राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित
आईक्यूएसी के अंतर्गत डॉ. शिवानन्द नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली, उत्तराखण्ड व मित्तल महिला महाविद्यालय राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय फैकल्टी डवलपमेन्ट प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का विषय एन.ई.पी.-2020 था। डा. शिवानन्द नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य डा. मदन लाल शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके अन्तर्गत उन्होंने बताया कि अन्तर अनुशासनात्मक विषय का चयन करते हुए विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए भी विविधि विषयों का समावेश किया जायेगा।
इसी क्रम में उन्होंने बताया कि विद्यार्थी की सम्पूर्ण जानकारी समर्थ पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। डा.शर्मा ने महाविद्यालय को नैक प्रत्यायन के अन्तर्गत B++ ग्रेड मिलने पर बधाई देते हुए विविध संकाय सदस्यों को सेमिनार के लिए प्रस्ताव, माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट तथा मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए भी निर्देशित किया।
महाविद्यालय प्राचार्य डा. मृत्युंजय कुमार पारीक ने डा. मदनलाल शर्मा का स्वागत कर, आभार जताते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार का सहयोग बनाये रखने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विषय की सहायक आचार्या सुश्री रीना वर्मा ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।