राहुल गांधी को लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस जनों ने केक काटकर किया मिष्ठान वितरण
अखिल भारतीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमेठी के सांसद राहुल गांधी जी को लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होने पर कांग्रेस जनों में खुशी की लहर है।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि संघर्षों के पुरोधा हिंदुस्तान में आम जनों की न्याय की लड़ाई लड़ने वाले राहुल गांधी जी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद व्यक्त किया
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा रावत व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुर्तजा बेग जी के नेतृत्व में केक काटकर व मिष्ठान वितरण कर कांग्रेस जनों ने खुशी व्यक्ति और कहा कि कांग्रेस प्रतिपक्ष में बैठकर देश की दबे कुचले बर्ग की आवाज को बुलंद करने का काम करेगी ।
उपरोक्त कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुर्तजा बेग ,वरिष्ठ सदस्य श्रीमती सुषमा दुमोगा जिला महासचिव,व अनिता शाह सचिव , इमरान खान शहर सचिव,अनीस खान शहर महासचिव , महबूब बख्श, सरताज अली,साहिल , दानिश , जुनैद खान,शाबिर आदि सभी विशिष्ट जन उपस्थित रहे।