29, 30 सितम्बर व 01 अक्टूबर 2023 को आयोजित होगा “वेद प्रचार सम्मेलन”

रविवार को आर्य समाज कोटद्वार में साप्ताहिक संतसग में मनमोहन द्वारा आर्यसमाज नई टिहरी,( टिहरी- गढ़वाल) में दिनांक 29, 30 सितम्बर व 01 अक्टूबर 2023 को आयोजित होंने वाले “वेद प्रचार सम्मेलन” की सुचना तथा तीन दिवसीय कार्यक्रम जिसमें दिनांक 29 सितम्बर को जिला मुख्यालय में अपराह्न 03:00 से शोभा यात्रा निकाली जायेगी एवम् रात्रि में 08:00 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा।
दिनांक 30 को प्रात: यज्ञ में यजमान के रूप, प्रथम सत्र मुख्य अतिथि के रूप ध्वाजारोहण के लिये टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही श्रीमती सुनीता देवी,ब्लाक प्रमुख जाखणीधार उपस्थित रहेंगी। द्वितीय सत्र में सुशील बहुगुणा, अध्यक्ष रआडस मुख्य अतिथि होंगे। दिनांक 01 अक्टूबर को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति सीमा कृषाली यजमान व मुख्य अतिथि होंगे।
इस प्रचार सम्मेलन में आचार्य अनुज शास्त्री,स्वामी वेद अमृतानंद, आचार्य रामचंद्र तथा आर्ष विधापीठ गुरूकुल की आचार्य प्रियमवदा वेद भारती तथा गुरूकुल की ब्रह्मचारियों को आमंत्रित किया गया है।इस सम्मेलन में आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड,आर्य उपप्रतिनिधि सभायें उत्तराखंड तथा राज्य की आर्यसमाजों के पदाधिकारियों के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों से आर्यजन सहभागिता करेगें। इस सम्मेलन के लिये हरिद्वार,रूड़की, देहरादून,डोईवाला, नई टिहरी,नैनीताल,रूद्रपुर,काशीपुर,विकासनगर, सतपुली, पंचपुरी बैजरों, थलीसैंण तथा में प्रचार -प्रसार कार्यक्रम किया जा रहा है।
अंत में काशीप्रसाद जी के निधन पर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर परसर्वश्री राजेन्द्र ग्रोवर, आनन्द प्रकाश, नरेन्द्र चौहान, महेश वर्मा, नवीन कुमार, पवन बोहरा, हर्ष ग्रोवर, नवीन आर्य, प्रकाश दीप अग्रवाल, मीना अग्रवाल , पुष्देपादेवी, शशि सिंधल, पुरोहित आर्य, दीपक बत्रा, रमेश राजवाल, सीमा प्रजापति आदि उपस्थित थे।