
Video Player
00:00
00:00
थत्यूड़। धनोल्टी विधानसभा के विकासखंड जौनपुर ब्लाक के मुख्यालय पापरा खेल मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं जिसमें की किसानों को 1 साल में ₹6000 सीधे खातों में भेजना अटल आवास योजना उज्जवला योजना चारों धामों को जोड़ने वाली ऑल वेदर रोड योजना आसमान कार्ड वन रैंक वन पेंशन योजना आदि कई जनहित के कार्य किये है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सदैव सेना के हित में कार्य करती है। भाजपा सरकार ने उत्तराखंड में केदारनाथ का पुनर्निर्माण एवं ऑल वेदर रोड बनने से चारों धामों में दर्शनार्थियो को अच्छी सुविधा मिली है जिससे श्रद्धालुओं का आवागमन में वृद्धि हुई है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने सदैव देश को लूटने का काम किया है। साथ ही कहा कि कांग्रेस ने सदैव 70 सालों में देश में भ्रष्टाचार की गंगा बहाई है। इस अवसर पर कार्यक्रम में विरेंद्र चौहान कार्यक्रम अध्यक्ष मीरा सकलानी राजेश नौटियाल मनवीर नेगी माही आशुतोष सुभाष रमोला वीरेंद्र राणा सीता रावत प्रभा बिष्ट गीता रावत कुंवर सिंह पवार राजेश नौटियाल श्याम सिंह चौहान कोठारी रमेश लेखवार जयेंद्र बिजलवान नेहाल सिंह रावत आदि लोग उपस्थित रहे