आपदा प्रभावित गाजणा क्षेत्र के सीरी व धौन्तरी गांव की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे विजयपाल सजवाण
गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आज गाजणा क्षेत्र के सीरी व धौन्तरी गांव पहुंच कर बीते दिन अतिवृष्टि से हुये नुकसान का जायजा लिया।
बताते चले कि यहाँ बीते 31 अगस्त को बादल फटने की घटना के कारण अत्यधिक पानी व मलबे की चपेट में सिरी, ढुंग, कोनगढ, धौन्तरी के ग्रामीणों की उपजाऊ कृषि भूमि बह गई है। अतिवृष्टि के कारण हुई क्षति में कुछ मवेशियों की भी मृत्यु हुई है साथ ही पैदल संपर्क मार्ग, सिंचाई नहर, सुरक्षा दीवार, आर.सी.सी.पुलिया, घराट, गौशाला, कृषि भूमि, पेयजल योजनाओं व प्राकृतिक जल स्त्रोतों को भारी नुकसान हुआ है। अतिवृष्टि की इस घटना के कारण गांव में आवागमन का संकट भी पैदा हो गया है।
इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने यहाँ पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता कर बताया कि उन्होंने जनपद के विभिन्न हिस्सों मे हुई अतिवृष्टि के सन्दर्भ मे कल भी जिलाधिकारी से मुलाक़ात कर सम्बन्धित विभागों के द्वारा नुकसान का स्थलीय निरीक्षण करवाने का अनुरोध किया था और जल्द ही सम्बन्धित विभाग भी क्षति का आंकलन कर शासन को अपनी रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। आज क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक के द्वारा भी प्रारंभिक जांच की गई जिसकी रिपोर्ट के आधार पर ग्रामीणों को अहेतुक राहत प्रदान की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी मे हमारी संवेदनाएं प्रभावित ग्रामीणों के साथ है ओर प्रभावित ग्रामीणों की हर मुमकिन मदद के लिए वे हमेशा प्रयासरत रहेंगे।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के गाजणा मंडल अध्यक्ष विनोद पोखरियाल, सामाजिक कार्यकर्ता राय सिंह रावत, ग्राम प्रधान सीरी जीतम रावत, बिक्रम सिंह राणा, हुकम सिंह राणा, उमेद सिंह नेगी, पूर्व सरपंच विनोद बिष्ट, दिनेश राणा, राजकेंद्र थनवान, राजवेन्द्र, जसपाल पंवार, पुरण लाल, सरपंच विहारी लाल भट्ट क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।