उत्तराखंडराजनीति

प्रतापनगर में कांग्रेस के विक्रम नेगी जीते, डोइवाला में गैरोला रिकार्ड जीत की ओर

गंगोत्री का मिथक फिर बनते दिख रहा है, भाजपा के सुरेश चौहान चल रहें हैं आगे

देहरादून। टिहरी जिले में पहला परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आया है वहां भाजपा के विक्रम नेगी ने जीत हासिल कर ली है।

अब तक मिल रहे रुझानों को देखते हुए प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। राज्य बनने के बाद पहली बार कोई सरकार प्रदेश में रिपीट होने जा रही है इसके साथ ही गंगोत्री क्षेत्र का मिथक टूटते हुए नही दिख रहा है वहां से भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान फिलाहाल आगे बढ़ते दिख रहे हैं।

 

हालांकी अभी सात राउॅड की ही गिनती हो पाई है उधर डोइवाला में भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला लगभग एकतरफा जीत हासिल कर रहें हैं। वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से तीस हजार से अधिक वोटों से आगे निकल गये हैं।

 

गंगोत्री सीट का अबतक का मिथक रहा है कि जो वहां से जीत हासिल करता है उसकी ही प्रदेश में सरकार बनती है। करीब एक बजे तक की हुई गिनती में इतिहास स्वंय को दौहराते हुए नजर आ रहा है। गंगोत्री सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान कांग्रेस के विजयपाल सजवाण से करीब चार हजार वोट आगे निकल गये हैं। यमनोत्री सीट निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल कांग्रेस के दीपक बिजलवान से दो हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। पुरौला में भी कांग्रेस के मालचंद अभी आगे चल रहे हैं।

 

टिहरी से भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय उत्तराखंड जनएकता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश धने से आगे चल रहे हैं ।धनौल्टी में भी भाजपा के प्रीतम पंवार अभी आगे हैं। वहीं नरेंद्रनगर में कांग्रेस के ओम गौपाल और भाजपा के सुबौध उनियाल में कड़ी टक्कर चल रही है। धर्मपुर सीट पर दिनेश अग्रवाल भाजपा के विनोद चमोली से आगे निकल गये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button