नशा मुक्ति कार्यक्रम के लिए महिलाओं के साथ विचार गोष्ठी का आयोजन
आज 28 अक्टूबर 2024 को ग्राम पंचायत कुड़ियाल गांव मस्ताडी स्थान घंडयाल नामी तोक में नशा मुक्ति कार्यक्रम के लिए महिलाओं के साथ विचार गोष्ठी की गई और सभी लोगों ने आगे के लिए कार्यक्रम तय किया है और आज ओ लोग हमारे साथ थे जिनके गांव में शादी है उन लोगों ने शपथ ली है कि हम अपने शादी विवाह में शराब नहीं परोसेंगे इसके लिए सभी लोगों ने उनका धन्यवाद किया। .
इसमें सबसे पहले कमल सिंह गुरुजी है संतोष जी श्रीमती रेशमा रमोला जी श्रीमती चंदन देवी श्री यस पाल सिंह आदि लोगों ने पुलिस वालों के समक्ष यह संकल्प लिया है कि हम अपने कार्यक्रम में सराप नहीं परोसेंगें आगे जब हम लोग आप को बुलायेंगे तो आप अवश्य पहुंचेंगे और तुरंत दोनों गांव की एक बड़ी आमसभा बुलाई जाएगी।
मेरे साथ भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राजपाल राणा जी राज्य आंदोलनकारी शाखा प्रताप नगर के ब्लॉक अध्यक्ष श्री कुंवर सिंह पवार जी यशपाल जरदारी जी आदी लोगों ने विचार विमर्श किया आज का यह सफर बहुत ही सुखदाई रहा है।