उत्तराखंडसामाजिक

विश्वनाथ पूर्व सैनिक संगठन ने दी आर्थिक सहायता

उत्तरकाशी जिले के चिनियालीसौड ब्लॉक में पिछले दिनों गुलदार के हमले से मृत 2 महिलाओं के परिजनों को विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से ₹11000 की आर्थिक सहायता दी गई। इसके लिए परिजनों ने पूर्व सैनिकों का आभार जताया। विश्वनाथ पुर्व सैनिक कल्याण समिति उत्तरकाशी की शाखा चिन्यालीसौड़ में एक आम बैठक आहूत कई है जिसमें बड़ी संख्या में पुर्व सैनिकों ने बैठक में शिरकत की।
समिति की शाखा कार्यालय,शुलीढाग चिन्यालीसौड़ में की गई बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक मेजर आर.यस.जयनाल साहब की अध्यक्षता में हुई
जिससे निम्न प्रकार के कार्यक्रम किये गये
कुछ दिन पुर्व चिन्यालीसौड़ ब्लांक के ग्राम सभा,मणी एवं भडकोट की दो महिलाओं का बाघ के हमले के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी उनके आश्रितों को समिति के नए मानकों के अनुसार राहत राशि का चैक प्रदान किया गया
उसके बाद जिन पुर्व सैनिकों का इस दौरान देहान्त हुआ है उनके आश्रितों को भी समिति के मानकों के अनुसार राहत राशि के चैक प्रदान किये गये
बाघ के हमले में मारी गई दो महिलाओं के नाम इस प्रकार है
सुनीता देवी Woसुन्दर लाल मणि गांव.11000
भगीरथी देवी Wo भूपति प्रसाद नौटियाल।भडकोट 11000
इस अवसर पर विश्वनाथ पुर्व सैनिक समिति के संरक्षक मेजर आर यस जमनाल साहब वा अध्यक्ष सूबेदार मेजर बिरेंद्र सिंह नेगी साहब वा कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर तेजमल सिंह साहब वा मीडिया प्रभारी श्री गोपेश्वर प्रसाद भट्ट वा समस्त पुर्व सैनिकों ने इस अवसर पर मोजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button