बाघ के हमले में अपनी जान गंवाने वाले मासूम के घर जाकर परिजनों को ढांढस बंधाया
आज भटूरा पट्टी के भरपुरिया गांव परसों शाम को बाघ के हमले में अपनी जान गंवाने वाले मासूम आरव पंवार के घर पर उनके परिजनों माता पिता दादा दादी को अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने व उन्हे ढाढस बंधाने प्रतापनगर के पूर्व विधायक विजय सिंह पंवार जी गुड्डू भाई उनके आवास पर पहुंचे,गुड्डू भाई ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया।
साथ ही कहा कि आदमखोर को जल्द मार दिया जाएगा जिसके लिए शूटर भेजे गए हैं व कहा कि वन मंत्री सुबोध उनियाल जी ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है ।
साथ ही पूर्व राज्य मंत्री प्रेम दत्त जुयाल जी ने बताया कि घटना के बाद वो लगातार डीएफओ व अन्य वन अधिकारियों के संपर्क में रहे।इस दौरान भाजपा के किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद सिंह रावत जी ने कहा कि क्षेत्र में ऐसी घटनाएं होना बेहद चिंताजनक है।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रजाखेत रमेश रतूड़ी जी ,मंडल उपाध्यक्ष प्रतापनगर चंद्रशेखर पैन्यूली, सोहनपाल पंवार, मानवेंद्र पंवार, नीरज रावत, सुखदेव पंवार आदि थे।
इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी मुकेश रतूड़ी जी ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार गांव में मौजूद है दिन रात बाघ पर नज़र रखे हुई है वन विभाग की टीम,साथ ही रेंजर मुकेश रतूड़ी ने सभी से सतर्क रहने को कहा व स्कूल जाते छोटे बच्चों पर विशेष नजर रखने की अपील की।
चंद्रशेखर पैन्यूली
प्रधान, लिखवार गांव।