नाबार्ड के सहयोग से रेणुका समिति ने नेताला ग्राम में शुरू किया फल प्रसंस्करण प्रशिक्षण
उत्तरकाशी, दिनेश भट्ट:
रेणुका समिति ने ग्रामसभा नेताला में महिलाओं की आय में वृद्धि हेतु फल प्रसंस्करण प्रशिक्षण कार्यक्रम नवार्ड के सहयोग से प्रारम्भ किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजीव कुमार अग्रणीय बैंक अधिकारी, गुरविंदर सिंह जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड तथा मनोज मिनान जिला पंचायत सदस्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलित तथा श्रीदेव सुमन को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया ।
रेणुका समिति के अध्यक्ष संदीप उनियाल ने सभी उपस्थित अतिथियों व प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूप रेखा रखी । डीडीएम नाबार्ड ने नाबार्ड की योजनाओं एफ पी ओ के बारे विस्तार से बताया और प्रशिक्षण के पश्चात सफल उद्यमी बन कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वाहन किया। अग्रणीय बैंक अधिकारी ने सरकार द्वारा बैंको के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों को आस्वस्थ करते हुए कहा कि यदि आप दृढ़ निश्चय व इच्छाशक्ति से अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो धन की कमी आड़े नहीं आएगी ।
अच्छे उद्यमी के लिए बैंक के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं। कमल सिंह रावत सदस्य एफ पी ओ ने अधिक से अधिक लोगों को एफ पी ओ से जुड़ने का आव्हान किया। सृष्टि सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने कहा की आचार उद्योग का वार्षिक टर्नओवर 400 करोड़ से ज्यादा का है और हमारे पहाड़ों में आंवला, गुरियाल, तिमला जैसे फल फूल दे रखे जिनको हम आचार बना अपनी आमदानी को कई गुना बढ़ा सकते हैं। प्रशिक्षक श्रीमती संजू भट्ट व दिनेश डोभाल के साथ पवित्रा राणा एकादशी देवी मयंक नौटियाल आदि लोग उपस्थित रहे।