उत्तराखंडसामाजिक

स्वावलंबन से आर्थिक उन्नति की ओर बड़ रही महिलाएं

सहकार भारती से सम्बद्ध है सहसपुर विकास क्षेत्र की महिला स्वयं सहायता समूह

देहरादून। सहकार भारती उत्तराखण्ड से सम्बद्ध सहसपुर विकास क्षेत्र की महिला स्वयं सहायता समूह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वावलंबन से आर्थिक उन्नति की मिशाल पेश कर रही हैं।

        देहरादून 09 मई 2022 – देहरादून -चकराता रोड मुख्य मार्ग पर सहसपुर विकास खण्ड कार्यालय के पास स्थित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत संचालित महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा तैयार स्थानीय उत्पादों का आकर्षक आउटलेट उत्तराखण्ड की महिला सशक्तिकरण का उत्तम उदाहरण है। इस आउटलेट में सजहपुर क्षेत्र की विभिन्न महिला समूहों द्वारा उत्तराखण्ड के स्थानीय अनाजों, दालों, मसालों, चायपत्ती, जड़ी बूटियों के संग्रहण, उम्दा ग्रेडिंग एवं अलग-अलग मात्रा की पैकिंग के जैविक उत्पाद, डिजाइनर कपड़ों, गृह उपयोगी वस्तुओं से सजी दुकान बरबस ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक एवं स्थानीय उत्पादों की शुद्धता एवं पोषक तत्वों की गुणवत्ता के जानकार लोगों को अपनी ओर खींच लेती हैं। इस आउटलेट को शुरु करने एवं इस लाभकारी उपक्रम के मुकाम तक पहुंचाने का श्रेय इसमें अग्रिणी भूमिका निभाने वाली क्षेत्र की बहुत कर्मठ एवं जागरुक दो महिलाओं को है। सबसे पहला नाम है श्रीमती गीता मौर्य और दूसरा नाम है श्रीमती अलका जोशी जिन्हें क्षेत्र में लोग गीता दीदी एवं अलका दीदी के नाम से भी जानते हैं। इन दोनों महिलाओं के अथक प्रयास से ही क्षेत्र के आर्थिक रुप से पिछड़े एवं गरीब परिवारों की महिलाएं भी इनके मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न कार्यों में आर्थिक स्वावलंबन से अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हैं या यूं कहें कि अब पूरी तरह अपने पैरों पर खड़ी हो गई हैं। सहकार भारती उत्तराखण्ड महानगर देहरादून के अध्यक्ष श्री मणिराम नौटियाल के नेतृत्व में महामंत्री नरेश चन्द्र कुलाश्री एवं अन्य पदाधिकारी सदस्यों सर्वश्री नत्थी सिंह राणा, डा० हरीश रावत एवं श्री देवाशीष गौड़ सहित 5 सदस्यीय टीम द्वारा इस आउटलेट की प्रगति के बारे में विस्तार से योजना के रिसोर्स पर्सन श्रीमती गीता मौर्य एवं प्रबन्धक श्रीमती अलका जोशी से जानकारी हासिल की गई। इस दौरान सहकार भारती की टीम के सभी सदस्यों के द्वारा अलग-अलग विषयों पर वहां मौजूद समूह की महिलाओं से संवाद किया गया। महिला समूह की सभी सदस्य अपने काम से काफी संतुष्ट एवं खुश नजर आ रही थी। इस अवसर पर सहकार भारती के अध्यक्ष श्री मणिराम नौटियाल ने महिलाओं से किये गये संवाद में सहकार भारती की महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड सरकार की विभिन्न योजनाओं और उनसे होने वाले लाभों के बिषय में जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक महिलाओं तक जानकारी देने एवं समूहों के विस्तार करने का आह्वान किया गया। सहकार भारती के महामंत्री नरेश चन्द्र कुलाश्री ने बारह बीघा इन्द्रलोक इन्क्लेव बालावाला देहरादून में तैयार हो रहे संस्कार भारती के महानगर कार्यालय भवन एवं बहु प्रकल्प परिसर तैयार होने तथा महिला समूहों को भारत सरकार, विभिन्न विभागों एवं ब्लाक के अधिकारियों के समन्वय विभिन्न योजनाओं के प्रशिक्षण दिये जाने की ब्यवस्था होने की जानकारी दी गई। डा० हरीश रावत ने परिसर में मौसमी सब्जियों के बीजों के जैविक उपचार एवं तकनीकी से बुआई एवं जैविक खाद के उपयोग से तैयार शुद्ध, स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्य वर्धक जैविक सब्जियों को पहले फेज में सहकार भारती से जुड़े सदस्यों तक एवं बाद में अन्य लोगों तक जैविक उत्पाद पहुंचाने की कार्ययोजना तथा संस्कार भारती से जुड़े उद्यमी की लैब में तैयार कीड़ा जड़ी के ब्यावसायिक उत्पादन एवं इसके सेवन से लोग प्रतिरोधक क्षमता के बारे प्रकाश डाला। टीम के द्वारा उपक्रम के संचालकों एवं कार्य से जुड़ी सभी महिलाओं के प्रयास की सराहना की गई। स्टेट रिसोर्स पर्सन श्रीमती गीता मौर्य एवं प्रबन्धक श्रीमती अलका जोशी जोशी जी ने उनकी हौसला अफजाई के लिए टीम का आभार और धन्यवाद किया गया तथा महिला समूहों के गठन एवं विस्तार में उनकी ओर सक्रिय भूमिका निभाने का आश्वासन भी दिया गया।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button