अपराधउत्तराखंड

एक संदिग्ध व्यक्ति से की जा रही है पूछताछ

Follow-up: The shooting of the groom will now be investigated by regular police

फॉलो अप : दूल्हे को गोली मारने की जांच अब रेगुलर पुलिस करेगी

भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के सुनकोट गांव में बीते दिवस विवाह समारोह में दुल्हे पर चली गोली मामले की जांच प्रशासन ने रेगुलर पुलिस को सौंप दी है। जिसके बाद मुक्तेश्वर पुलिस ने मंगलवार को दिन भर सुनकोट व देवीधुरा में घरातियों व बरातियों से पूछताछ की। इधर दुल्हा के भाई अजय लमगड़िया ने अज्ञात के खिलाफ थाना मुक्तेश्वर में तहरीर दे दी है। जिसके बाद पुलिस ने धारा 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। घरातियों व बरातियों से पूछताछ में पुलिस को गोलीकांड में लिप्त अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिसके बाद पुलिस एक संदिग्ध से पूछताछ में जुटी है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द गोली चलाने वाला व्यक्ति पुलिस की पकड़ में होगा। थाना मुक्तेश्वर एसओ महेश जोशी ने बताया कि घटना की कई बिन्दुओं पर जांच चल रही है। मंगलवार को घरातियों व बरातियों से पूछताछ की गई। कुछ संदिग्धों से गहनता से पूछताछ चल रही है। एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि घटना की जांच मुक्तेश्वर पुलिस को सौंप दी गयी है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। इधर प्रधान दिनेश बोरा, ग्रामीण चतुर बोरा समेत अन्य ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से गोलीकांड का जल्द सुराग लगाने की मांग की है। बताया घटना के बाद ग्रामीणों में भय व मायूसी बनी है। क्षेत्र के लोगों की मानें तो गोलीकांड का शातिर बारात में बिन बुलाये मेहमान भी हो सकता है। फिलहाल पहुंच जांच व पूछताछ कर रही है। उसके बाद ही घटना का पता चल पायेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button