चिन्हित राज्यांदोलनकारियों के संगठनों ने जिलाधिकारी से की भेंट
चिन्हित राज्यांदोलनकारियों के संगठनों ने आज विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान की मौजूदगी में जिलाधिकारी से भेंट कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
इस मौके जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा है कि राज्य आंदोलनकारियों को पेंशन का नियमित भुगतान सुनिश्चित करने के साथ ही दिवंगत राज्यांदोलनकारियों के आश्रितों को अनुमन्य पेंशन स्वीकृत करने में विलंब न हो इसके लिए तहसील स्तर पर तत्परता से कार्यवाही की जाएगी और जरूरत पड़ी तो विभिन्न क्षेत्रों में कैम्प लगाकर इस प्रक्रिया को संपन्न कराया जाएगा।
उत्तराखण्ड राज्यांदोलनकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने कोषागार से पेंशन भुगतान की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से पेंशन भुगतान में विलंब होने का मामला उठाते हुए पेंशन का समय से भुगतान करने तथा छूटे हुए आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण की पक्रिया शीघ्र शुरू किए जाने का आग्रह भी किया।
उत्तराखण्ड चिन्हित राज्यंादोलनकारी समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि प्रशासन के द्वारा भटवाड़ी तहसील के अंतर्गत दिवंगत आदंोलनकारी पेंशनरों के आश्रितों को पेंशन स्वीकृत करने के मामलों का तेजी से निस्तारण किया गया है।
इस तरह की प्रक्रिया अन्य तहसीलों में भी अपनाई जाय।
इस मौके पर विधायक सुरेश चौहान ने आंदोलनकारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी न्यायोचित मांगों के निस्तारण के लिए तेजी से काम किया जाएगा और आश्रितों की पेंशन एवं छूटे हुए आदोलनकारियों के चिन्हीकरण कर पक्रिया भी जल्दी ही शुरू करवाई जाएगी।
वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोषागार के स्तर से पेंशन भुगतान की पक्रिया में प्रारंभिक दौर में तकनीकी कारणों से कुछ समय लगा है, लेकिन अब समय से पेंशन का भुगतान कराने की व्यवस्था कर दी गई है।
जिलाधिकारी ने आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण के लि शासन के दिश-निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि छूटे हुए पात्र आंदोलनकारियों को चिन्हित करने के लिए जल्दी ही चिन्हीकरण समिति की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसके आंदोलनकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. बिजेन्द्र सिंह पोखरियाल, उत्तराखण्ड चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र ंिसंह राणा, मुनेन्द्र सिंह रावत, प्रताप सिंह चौहान, तेग सिंह राणा, खुशहाल सिंह बिष्ट, गीताराम सेमवाल, वीरेन्द्र सिंह, गीता गैरोला आदि उपस्थित रहे।