प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने प्रतापनगर क्षेत्र के मुख्य माेटर मार्ग जाख़ – डोबरा – लंबगांव सड़क काे डबल लेन बनाने एंव हॉटमिक्स डामरीकरण की स्वीकृति हेतु प्रदेश सचिव लो. नि. वि. उत्तराखंड शासन से मुलाकात की
मुलाकात के दाैरान विधायक नेगी ने मुख्य सचिव काे अवगत कराया कि जाख – डाेबरा लंबगांव माेटर मार्ग प्रतापनगर एंव सीमांत जनपद उत्तरकाशी केे गाजणा पट्टी के लाेगाें सहित चारधाम याञियाें के आवागमन मार्ग हाेने के साथ साथ जिला मुख्यालय एंव ऋषिकेश देहरादून आने जाने का मुख्य मार्ग है जिसकी स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुयी है उक्त माेटर मार्ग डाेबरा चांटी पुल बनने के बाद लंबगांव, प्रतापनगर एंव सीमांत जनपद उत्तरकाशी काे जाेडने का काम भी कर रहा है जिस पर दिनोदिन स्थानीय लोग एवं देशभर के पर्यटक यात्रा करते है लेकिन
जाख से डोबरा एवम् डोबरा से लंबगांव मोटरमार्ग जगह जगह बेहद संकरा एवं सर्पीला सिंगल लेन हाेने से ट्रैफिक जाम और दुर्घटना काे न्याैता दे रहा है पूर्व में भी माेटर मार्ग पर कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है यही नही बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी यह मोटरमार्ग अत्यन्त आवश्यक है।उन्हाेने मुख्य सचिव से वार्ता उक्त माेटर मार्ग काे डबल लेन और हॉटमिक्स डामरीकरण करने के लिए शासन स्तर से तत्काल स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है