उत्तराखंड

दुःख की बात: उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या करने वालों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ

राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पवार लमगांव प्रताप नगर
साथियों बड़े दुख के साथ लिखना पड़ रहा है की 1 साल से ऊपर हो गया है और हमारी उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या करने वालों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया यह बड़ी दुख की बात है इस पर हम सबको एक मत होकर के अपनी बेटी अंकिता भंडारी के हत्यारे को और बहुत ताकतवर बीआई पी के नाम को उजागर करने के लिए एकमत होकर भगवान नागराज के चरणों में प्रार्थना करेंगे की अंकित भंडारी को जल्दी से जल्दी न्याय मिले और उनके परिवार को भी न्याय मिले इसलिए मैंने आप सबसे प्रार्थना की है कि हम 14 अक्टूबर को भगवान नागराज के चरणों में प्रार्थना करेंगे कि हे भगवान जिन्होंने ऐसी गंदी हरकत की है उनको जल्दी सजा मिले और उनका नाम समाज में उजागर हो इसलिए मैने भी मन में विचार किया की पितृ श्राद्घ के विसर्जन समाप्ति पर 14 अक्टूबर 2023 को हम सब लोग भगवान नागराज के चरणों में अरदास करेंगे प्रार्थना करेंगे हे नागराज हे भगवान आपकी बेटी अंकित भंडारी को न्याय दिला दीजिए जिसके ऊपर बहुत बड़ा अन्याय और अत्याचार हुआ है उसके परिवार को भी न्याय दिलाने में हम लोग असमर्थ हो चुके हैं इसलिए आपके चरणों में आपके दरबार में शरणागत हुए हैं क्योंकि यह पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी का मामला है और यह नारियों का सम्मान है इसलिए हम आपके चरणों में हाजिरी लगाने आए हैं यह प्रार्थना भगवान नागराज के चरणों में करेंगे आप सभी क्षेत्रवासियों से प्रार्थना है की अधिक से अधिक संख्या में 14 अक्टूबर को सेम मुखेम नागराज के धरती में पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button