उत्तराखंड

प्रशासन के खिलाफ एक जुट हुए कई गांव

Many villages united against the administration

आज १वें दिन उत्तरकाशी के कलेक्ट्रेट परिसर में “गाँव बचाओ आन्दोलन” (ग्राम स्वराज की स्थापना के लिए एकजुट हुए गाँवों का जनसंगठन) के बैनर तले चल रहे सत्याग्रह जन आन्दोलन में डोण गाँव के ग्रामीणों एक नया जोश और उत्साह देखने को मिला।

आज भटवाड़ी ब्लॉक के डांग गाँव के द्वारा जिला प्रशासून के भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ शुरू किए गए। संघर्ष में नई स्फूर्ति का संचार हुआ। आज डॉग गर्वि के सत्याग्रह जनआन्दोलन में माण्डौं गाँव, क्यान गाँव, पनोथ गाँव और खालसी गाँव के ग्रामीणों ने धरना स्थल कलेक्ट्रेट परिसर में पहुँचकर अपना सक्रिय समर्थन दिया।

गौरतलब है कि पनोथ, माण्डौं, क्यान गाँव और खालसी गाँव सभी जल जीवन मिशन के भ्रष्टाचार और अधूरे कार्य के शिकार हैं। इन सभी गाँवों में जल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। जबकि लाखों रुपए की जल जीवन मिशन की योजना इन गांवों में क्रियान्वित की गई है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों की बढ़ती हुई एकजुटता को देखकर जिला प्रशासन में भी हलचल है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन की नींद कब तक खुलेगी और कब तक वह इन ग्रामीणों को न्याय देगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button