othersउत्तराखंड

बिजली के करंट से बैलों की मौत किसान मायूस

Death of bulls due to electric current, farmer depressed

प्रतापनगर क्षेञ मे हल लगाती बैलाें की एक  जाेडी की बिजली के करंट की चपेट मे आने से दर्दनाक माैत हाे गयी जबकि हल जाेत रहे युवक की जान बाल बाल बच गयी  क्षेञ के पट्टी राैणद रमाेली के ग्राम पंचायत बागी खेतपाली गांव निवासी अम्बालिका देवी पत्नी स्वर्गीय विनाेद सिह एंव मनभावन बगियाल के बैलाें की जाेडी काे दाेपहर करीब 12:30 बजे हल जाेतते समय खेत मे गढे बिजली के खंबे पर करंट लग गया जिससे दाेनाें बैलाें की दर्दनाक माैत हाे गयी आैर खेत मे हल जाेत रहे ग्रामीण जनवरी सिह की जान बाल बाल बच गया सूचना मिलते ही ग्रामीण ने घटना स्थल पर पहुंचे आैर बैलाें की दर्दनाक माैत पर दु:ख प्रकट करते हुये हल जाेत रहे जनवरी सिह की जान बचाने के लिए भगवान का शुक्र अदा किया घटना काे लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर के अध्यक्ष सब्बल सिह राणा एंव जिला सहकारी बैंक के निदेशक नरेश पैन्यूली  ने विभाग से बैल स्वामी काे बिजली के करंट से पहुंची  पशु धनहानि का उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है घटना काे लेकर  विधायक बिक्रम सिह नेगी एंव ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने खेतीहर ग्रामीण  किसान काे हुये भारी पशु धनहानि पर दु:ख जताया आैर कहा कि संबंधित विभाग से बैल स्वामी काे पहुंचे नुकसान का उचित मुआवजा दिलवाया जायेगा घटना का कारण इन दिनाें बारीश के चलते जमीन गीली हाेना तथा खेत मे ही बिजली का खंबा हाेना माना जा रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button