उत्तराखंडराजनीति

भाजपा में सिर फुटव्व्ल

देहरादून। आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा सीट पर भी घमासान की स्थिति है। भाजपा में टिकट के लिए लंबी लाइन होने से पार्टी में बगावत जैसी स्थिति दिख रही है। जबकि कांग्रेस में कोई बड़ा असंतोष ऊपरी स्तर पर नहीं दिख रहा है। आम आदमी पार्टी भी बड़ा उलटफेर करने के लिए अभी प्रत्याशी की तलाश में है।

विजय पंवार

भाजपा से वर्तमान में विजय पंवार विधायक हैं। वह 2007 में भी विधायक रहे हैं। क्षेत्र में अधिक सक्रियन होना उनकी कमजोरी है। पार्टी में भी टिकटार्थियों की लंबी फेहरिस्त होने से टिकट मिलने के बाद भी विजय पंवार को अंतकर्लह का सामना करना पड़ सकता है। इस बार भाजपा से टिकट पाने के लिए पूर्व प्रमुख रोशन लाल सेमवाल, पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं दायित्वधारी रहे अत रिसंह तोमर , रोशन रांगड़, भान सिंह नेगी, राब सिंह राणा एवं रधुवीर सिंह सजवाण दावेदारी कर रहे हें।

 

उधर, एक कार्यक्रम में पार्टी के जिलाध्यक विनोद रतूड़ी ने प्रतापनगर के मौजूदा ब्लॉक प्रमुख एवं कांग्रेस नेता प्रदीप रमोला के चुनाव लड़ने की स्थिति में पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रस्तावक और अनुमोदक बनाने की बात कहने से राजनीतिक हलचल मच गई है। भाजपा का टिकट चाहे जिसको मिले,लेकिन पार्टी में जिस तरह कई चेहरे दिख रहे हैं, उससे ऐसा लग रहा हे कि भाजपा की जीत आसान होने वाली नहीं है। भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण के पति एवं स्वयं भी जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सिंह सजवाण भी दावेदार हैं। यही वजह है कि वह भी क्षेत्र में सक्रिय हैं।

कांग्रेस का टिकट पूर्व विधायक विक्रम नेगी को मिलना तय माना जा रहा है। क्षेत्र में लगतार सक्रियता उनको मजबूत बना रही हे। हालांकि उन्हें कुछ पुराने कांग्रेसजनों को भी सक्रियकरने की जरूरत होगी। प्रमुख प्रदीप रमोला उनके खिलाफ चुनाव न लड़ें, इसके लिए भी कोशिशें करनी होगी। कांग्रेस सेप्रदीप रमोला भी मजबूत दावेदार हैं। मृदुभाषी एवं सौम्य स्वभाव के प्रदीप रमोला कांग्रेस के कई पदों पर रहे हैं। वह वर्तमान में प्रतापनगर के ब्लॉक प्रमुख हैं, जबकि पूर्व में इनके पिता पूरन चंद रमोला भी ब्लॉक प्रमुख रहे। पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिंह पंवार भी हरीश रावत के भरोसे टिकट की दौड़ में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button