उत्तराखंडराजनीतिसामाजिक
अंकिता हत्याकांड के विरोध में उत्तरकाशी पूर्ण रूप से बंद।
अंकिता हत्याकांड के विरोध में उत्तरकाशी हुई लामबंद। छात्रों छात्राओं ने केंडिल मार्च कर अंकिता हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलवाने को सीबीआई जांच सीटिंग सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में करने की मांग की । आज पूरी उत्तरकाशी बंद रही।

अंकिता हत्याकांड में vip के नाम उजागर होने से उत्तराखंड पूरा लामबंद हुआ है उसका असर उत्तरकाशी में देखने को मिला है जहां एक ओर युवाओं में आक्रोश है वहीं व्यापारी व आमजन भी अपनी पूर्ण संवेदना के साथ जुड़ा है।
छात्र नेताओं ने कहा है कि अंकिता को पूर्ण न्याय ना मिलने तक उनका आंदोलन चलता रहेगा।



