
चारधाम याञा काे देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय जैन ने स्वास्थ्य सेवाएं चाक चाैबंद बनाये रखने काे लेकर विकासखंड प्रतापनगर क्षेञ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापनगर ,चाैंड, एंव स्वास्थ्य केंद्र डाेबरा का आैचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दाैरान सीएमआे ने सीएचसी चाैंड मे नदारद पाये गये फार्मेसिस्ट का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये तथा दाे दिनाें तक बिना किसी पूर्व सूचना के गायब मिले चाैंड प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 आकाशदीप का स्पष्टीकरण तलब किया सीएमअाे ने बताया कि सीएचसी चाैंड मे निरीक्षण के दाैरान कर्मचारी उपस्थित पंजिका अवलाेकन के दाैरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 आकाशदीप बिना पूर्व सूचना के दाे दिनाें तक गायब मिले जिसके लिए प्रभारी का स्पष्टीकरण तलब किया गया है आैर चेतावनी दी गयी कि भविष्य मे बिना किसी पूर्व सूचना के गायब मिलने पर विभागीय कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी इस दाैरान सीएमआे मे केंद्र मे अनुपस्थित पाये गये फार्मेसिस्ट का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये डाेबरा स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दाैरान सीएमआे ने दवाईयाें का रखरखाव ठीक न हाेने पर नाराजगी जताते हुये फार्मेसिस्ट काे आवश्यक दिशा निर्देश दिये सीएमआे ने बताया सीएचसी प्रतापनगर मे सभी कर्मचारी माैजूद पाये गये तथा केंद्र मे साफ सफाई , सहित सभी व्यवस्थाएं चाक चाैबंद पाये गयी