सामाजिक
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण. उत्तरकाशी ने हरेला पर्व/पर्यावरण जागरूकता अभियान के अन्तर गत किया वृक्षारोपण
माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण. उत्तरकाशी ने हरेला पर्व/पर्यावरण जागरूकता अभियान व वृक्षारोपण किया । विभिन्न स्थानो में फलदार छायादार वृक्षो का रोपण किया गया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वाधान मे ग्राम चींवां ्नाल्ड व राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल बसूंगा, उत्तरकाशी् में विभिन्न प्रकार के वृक्ष जैसे बांज, तेजपत्ता देवदार. आवला अमरूद आदि का वृक्षारोपण किया गया।श्रीमती श्वेता राणा चौहान सचिव /सिविलजज(एसडी)ने वृक्षो के रोपण व संरक्षण संबंध में जागरूक किया तथा उपस्थित लोगो ने अभियान के दौरान वृक्षारोपणकिया। अभियान के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी कोट बंगला उत्तरकाशी, कर्मचारीगण. छात्र / छात्राए, शिक्षिक / शिक्षिकाऐं व अन्य लोगो द्वरा भी वृक्षारोपण किया ।
