जिले में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह पूरी गरिमा और भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा
जिले में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह पूरी गरिमा और भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रमों का ब्यौरा जारी करते हुए सभी विभागों को यह निर्देश दिए हैं कि इस राष्ट्रीय पर्व को इस तरह से मनाया जाय कि जिससे राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्मनिरपेक्षता एवं सांप्रदायिक सौहार्द की भावना बलवती हो। समारोह में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित हो एवं उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक धरोहर प्रतिबिम्बित हो। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पूर्ण उत्साह के साथ इस राष्ट्रीय पर्व में प्रतिभाग किया जाय। तय कार्यक्रमों के अनुसार गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में आगामी दिनांक 25 एवं 26 जनवरी को सांयकाल 6.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक प्रमुख राजकीय भवनों को कम वोल्टेज के बल्बों या एल.ई.डी. से प्रकाशमान किया जाएगा। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी स्थित विश्वनाथ चौक, हनुमान चौक, सुमन चौक, तिलोथ पुल, पुलिस लाईन ज्ञानसू, तहसील बड़कोट अन्तर्गत तिलाड़ी एवं अन्य तहसीलों के प्रमुख चौराहों पर दिनांक 25 जनवरी, 2024 को सांय 6.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक तथा दिनांक 26 जनवरी, 2024 को प्रातः 6.00 बजे से 11.00 बजे पूर्वाह्न तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देशप्रेम एवं देश भक्ति के गीतों का प्रसारण किया जायेगा। गणतंत्र दिवस पर आगामी 26 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे सभी सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्यालयों व भवनों पर ध्वजारोहण होगा। तत्पश्चात पुलिस लाईन ज्ञानसू में आयोजित मुख्य समारोह में शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रदर्शित किए जाएंगे। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न विभागो व स्थानीय निकायों द्वारा वृहद रूप से सफाई अभियान संचालित किया जाएगा। सरकारी चिकित्सालयों में भी विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ ही रोगियों को फल वितरण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ध्वज संहिता का समुचित अनुपालन किए जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि समारोह के उपरान्त हाथों में लिए गए झण्डे अव्यवस्थित रूप से व यत्र-तत्र न छोड़े जांय और छोड़े जाने वाले झंडों को एकत्रित किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।