
दिल्ली सरकार की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान ने गंगोत्री विधानसभा में आम आदमी पार्टी के लिये प्रचार किया।। आज राखी बिड़लान ने उत्तरकाशी शहर में इंदिरा कॉलोनी, वाल्मिकी बस्ती में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल के लिये जनसंपर्क कर वोट मांगे।। दिल्ली सरकार में लगातार 3 बार से विधायक ने उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की शिक्षा , स्वास्थ्य, बिजली , महंगाई, रोजगार के मुद्दों को उठाया।। इस अवसर पर दिनेश सेमवाल, तनुजा बिष्ट, शैलेन्द्र मटूडा, रजनीकांत सेमवाल, प्रदीप पंचोला, भरत सिंह, सुंदर ढिंगिया सहित अन्य कार्यकर्ता साथ रहे।।