उत्तराखंडराजनीति

*दल के सांगठनिक ढांचे को और मजबूती प्रदान करने हेतु सदस्यता अभियान को तेजी से आगे बढ़ाना होगा*…. काशी सिंह ऐरी

*The membership drive has to be fast-tracked to further strengthen the organizational structure of the party*.... Kashi Singh Airi

देहरादून
उत्तराखंड क्रांति दल की कार्यकर्मों एवं संगठन की मजबूती के लिया दल के माननीय केंद्रीय अध्यक्ष श्री काशी सिंह ऐरी जी द्वारा पार्टी कार्यालय में समीक्षा बैठक ली गयी|  इस अवसर पर श्री ऐरी जी ने कहाँ कि दल कि मजबूती के सर्व प्रथम अनुशासित होकर दल के सदस्यता अभियान को गाँव व मौहल्लों तक ले जाना होगा | प्रत्येक पदाधिकारी जो वार्ड व गाँव स्तर से लेकर ब्लॉक जिला व केंद्र तक सभी को सक्रिय सदस्य बनना आवश्यक हैं |जिसमें दल कि रीति नीतियों व संघर्षो के इतिहास को जन जन तक ले जाना होगा, छात्रों के बीच जाकर आगामी छात्र संघो के चुनाव के लिए तैयारी करें | श्री ऐरी जी ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए अभी से कमर कसनी पड़ेगी| प्रत्येक पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्त्ता को अपने अपने वार्डों से निकाय कि तैयारी करें | इस अवसर पर श्री बी डी रतूड़ी, सुरेन्द्र कुकरेती, ए पी जुयाल, किशन मेहता,डॉ शक्ति शैल कपरुवाण, लताफत हुसैन, सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत,शिव प्रसाद सेमवाल, प्रमिला रावत, राजेन्द्रबिष्ट शकुंतला रावत, विपिन रावत, बिजेंद्र रावत दीपक रावत, गणेश काला, किरण रावत, कमला तोमर,सुलोचना ईष्टवाल, युद्धबीर चौहान,पंकज पैन्यली, टीकम राठौर,राजेंद्र गुसाईं आदि उपस्थित थे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button