
सहकार भारती उत्तरकाशी के उपाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने कहा कि सहकार भारती का स्थापना दिवस हर वर्ष 11 जनवरी यह दिन सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मणराव इनामदार की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है, जिन्होंने सहकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सहकार भारती दिवस पर सामाजिक समरसता, कुटुंभ प्रबोधन, स्वदेशी भाव, और पांचवां नागरिक कर्तव्य जैसे पांच सूत्र वाक्यों को अपने जीवन में जीने का संकल्प लिया जाता है। इस दिन सहकारिता के महत्व को समझने और इसके विकास के लिए चर्चा की जाती है ।
गंगोत्री मंदिर के रावल पंडित गणेश सेमवाल ने कहा कि सहकार भारती सीमांत किसानों के उत्पाद को देश विदेश में पहुंचने जो कार्य कर रहा है वो अनुकरणीय है। कृषकों के उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
सहकार भारती के अध्यक्ष विज्वेश्वर डंगवाल जो देहरादून से उत्तरकाशी आ रहे थे समय पर न पहुंचने पर फोन पर सभी को शुभकामनाएं और उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर धराली के उद्यानपति संदीप पंवार , सालू के पूर्व प्रधान एवम् प्रगतिशील कृषक दिनेश रावत, अध्यापक और लोक गायक ओम प्रकाश सेमवाल के अलावा अन्य सहकार भारती से जुड़े कृषक उपस्थित रहे।



