देवप्रयाग, टिहरी। उत्तराखंड प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय रह गया है । ऐसेमें प्रदेश में बीजेपी के तमाम दिग्गजों का आना जाना शुरू हो गया है। देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के मलेथा में बीजेपी सांसद एवं भाजपा उत्तराखंड प्रदेश सहप्रभारी रेखा वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मलेथा में बैठक लेते हुए कहा कि बूथों की मजबूती संगठन की प्राथमिकता है। बूथ पर 21 लोगों की मजबूत कमेटी होनी जरूरी है। कहा पन्ना प्रमुख को सक्रिय होना आवश्यक है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को प्रत्येक बूथ तक ले जाने की बात कही। जिससे लोगों को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने सोशल मीडिया के महत्व को समझने की बात कहते हुए कहा कि इसका कार्यकर्ता अधिक से अधिक उपयोग करें व लोगों तक पार्टी की रीति व नीति को पहुंचाएं। मलेथा में विधायक विनोद कंडारी ने पार्टी सहप्रभारी के समक्ष कहा कि देवप्रयाग विधानसभा में लोगों को राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में सड़के पहुंचाकर गांवों को सड़क मार्गों से जोड़ा जा रहा है।
विधानसभा प्रभारी चंद्रकिशोर मैठाणी ने कहा कि देवप्रयाग में कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव की तैयारियों के साथ साथ पार्टी में नए सदस्यों को जोड़ा जा रहा है। और हर व्यक्ति तक पार्टी की विचारधारा, कार्यशैली और विकास कार्यों से अवगत कराया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी, विधानसभा चुनाव प्रभारी चंद्रकिशोर मैठाणी, विधायक विनोद कंडारी, मंडलों के सभी मोर्चों के अध्यक्ष और बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।