अगले 03 घंटों मे ( रेड अलर्ट दिनांक 11.08.2025, 06:00 PM बजे से 11.08.2025, 09:00 PM बजे तक ) *जनपद* - चमोली, रूद्र प्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी में अलग-अलग स्थानों पर *यथा*- बद्रीनाथ, हर्षिल, केदारनाथ, गंगोत्री, सोनप्रयाग, बाराहाट रेंज, गोविंद घाट तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी से बहुत भारी वर्षा/गर्जन/बिजली के साथ तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा होने की संभावना है ।