विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उत्तरकाशी द्वारा बैठक का आयोजन
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उत्तरकाशी के द्वारा एक बैठक का आयोजन ज्ञानसु पीपल पेड़ के नीचे आयोजित की गई जिसमें ज्ञानसु क्षेत्र के मकान मालिक एवं वरिष्ठ लोगो ने भाग लिया सभी ने नशे को रोकने के लिए एवं बाहरी लोगों को बिना सत्यापन के कमरा न देने की बात कही ।
आजकल कितने ही घरों में चोरियां भी हो रही है सभी को बाहरी व्यक्ति पर नजर रखना के बाद कही गई क्षेत्र में बुजुर्ग लोगों को नशे के बढते प्रचलन को देखते हुए सभी ने चिंता व्यक्त करी साथी बैठक में क्षेत्र में खराब सड़कों नगर पालिका द्वारा सफाई ना होना वं लाइट की उचित व्यवस्था पर भी लोगों ने नाराज की व्यक्त करी बैठक में अमित रमोला गौतम रावत शोभन सिंह राणा धीरेंद्र प्रसाद जोशी गणेश बधानि सचिन रावत रमैश गणेश नोटियाल। मनवीर सिंह राणा जोतराम भट्ट बिनोद रावत पदम रमोला अभिषेक उमेद सिह चोहान रविंद्र जोशी महेश दिनेश पवन रावत प्रदीप सहित पवार महिपाल पवार ज्योति रतूड़ी सुशील शर्मा संजय गौतम शोभाराम विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल के सदस्य उपस्थित रहे व नगर क्षेत्र मै हर जगह इस तरह के अयोजन किये जायेगे सनातन संस्कृति के बारे मे व विश्व हिन्दु परिषद के उद्देश्य बताये जा रहे है व समाज से सभी को जागरूकता ला रहे है हर रविवार को इस तरह नगर वासियो के आथ बैठक कर रहे हैं