उत्तराखंड
“हर घाट तिरंगा रैली” निकालने के बाद गंगा स्वच्छता की ली गई शपथ
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में नमामि गंगे योजना के तहत बने “केदारघाट” में गंगा विचार मंच, जिला गंगा समिति, नगरपालिका परिषद, स्वजल परियोजना, पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के एन सी सी कैडेट्स व एन एस एस स्वयंसेवियों संग वृहद गंगा स्वच्छता के साथ “हर घाट तिरंगा रैली” निकालने के साथ ही गंगा स्वच्छता की शपथ ली गई।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला संयोजक जयप्रकाश भट्ट, स्वजल के प्रताप मटूडा, जिला गंगा समिति के उत्तम पंवार, प्रो महेंद्र पाल परमार, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी शिव कुमार सिंह चौहान सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।