देहरादून। टिहरी के जन्म वार पर बंजारावाला मोनाल एनक्लेव में आयोजित कार्यक्रम मेंटिहरी के इतिहास पर चर्चा करने के साथ ही गढ़ हितैषी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को डोईवाला के विधायक बृज भूषण गैरोला ने सम्मानित किया।
टिहरी शहर जो अब टिहरी बांध के कारण जल समाधि ले चुका है ,उसका गौरवशाली इतिहास रहा है।टेहरी साहित्य संस्कृति और संघर्षों की भूमि भी रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डोईवाला के विधायक बृज भूषण गैरोला ने गढ़वाल रियासत के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल के इतिहास के बारे में विस्तार से अपनी बात रखें। -कहा की टिहरी शहर समृद्ध साली रहा है वहां अनेक आध्यात्मिक गुरु भी आते जाते रहे हैं। बिजली जरूरतों के लिए टिहरी अपने साथ कई गांव को लेकर जलमग्न हुआ। टिहरी और टिहरी के लोगों का या बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा।
गैरोला ने कहा कि भाजपा सरकार न केवल टिहरी के विकास के लिए चिंतनशील है बल्कि संपूर्ण उत्तराखंड और देश के विकास की नई ऊंचाई देने के लिए भी भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार प्रयास कर रही है।महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार ने अनेक अहम कदम उठाए हैं।उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वावलंबी और आत्मनिर्भर होंगी तो राज्य और देश स्वाभाविक रूप से आगे बढ़ेगा।उन्होंने परिवार में सामाजिक संस्कार देने का भी आह्वान किया।
कहां की हमें अपने बुजुर्गों का सम्मान करना बच्चों को सिखाना चाहिए।
नैनीताल हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता भागवत सिंह नेगी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि टिहरी हमेशा आकर्षित करती रही है।
टिहरी अब नई टिहरी के रूप में पुनर जन्म ले चुका है।अब हमें उसके विकास पर ध्यान देना चाहिए।
यूपीसीएल के शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के न्यायिक सदस्य त्रिभुवन सिंह ने भी टिहरी को याद करते हुए उसके इतिहास पर प्रकाश डाला। कहां की टिहरी भले ही बांध के कारण डूब गया हो लेकिन वहां लोगों के दिलों से कभी नहीं मिट सकता।
इस कार्यक्रम के अवसर पर सार्थक प्रयास की ओर से पहाड़ी उत्पादोंनो को प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रही महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। सम्मान डोईवाला के विधायक बृज भूषण गैरोला के हाथों दिया गया।
सम्मान पाने वालों में
शोभा रावत लक्ष्मी राणा पुष्पा पुंडीर सावित्री चौहान सुलोचना मधुबाला सुनीता गुसाईं मीना मधवाल रजनी नेगी सरिता सरिता कुरियाल कपिला सकलानी भी शामिल थी यह है
इस अवसर पर कुशाल सिंह बिष्ट इंद्रेश पांडे रमेश कुरियाल पूनम पांडे मंजुला खंडूड़ी/बेबी बेस्ट कुसुम पवार जतिन गुप्ता आयुष खंडूरी सार्थक उड़िया संजना खंडूरी शालिनी आदि उपस्थित थे
इस अवसर पर विधायक एवं मुख्य अतिथि बृज भूषण गैरोला विशिष्ट अतिथि यूपीसीएल के शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के न्यायिक सदस्य त्रिभुवन सिंह और पूर्व अपर महाधिवक्ता हाईकोर्ट भागवत सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से सार्थक प्रयास के कार्यालय का भी उद्घाटन किया।