चकराता। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में*पोषण माह के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से वर्चुअल गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo के. एल. तलवाड़ ने किया ।
महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा.कुलदीप चौधरी ने मुख्य वक्ता के रूप में पोषण अभियान के विषय में विस्तृत विचार प्रस्तुत किए और जरूरी पोषक तत्वों के बारे में बताया कि बच्चों एवं महिलाओं को किस प्रकार से अपने शरीर का ध्यान रखना चाहिए और उन्हें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए क्या खाना और पीना चाहिए।
गोष्ठी के *मुख्य अतिथि* के रूप में *श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना* के कार्यक्रम समन्वयक *डॉ सुशील चंद्र बहुगुणा* ने कहा कि सही पोषण बच्चों एवं महिलाओं के लिए अति आवश्यक है बिना सही पोषण के कोई भी सही रूप से विकास नहीं कर सकता।एन.एस.एस.के विशेष शिविर और गोद लिए गये ग्राम में इस कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में चलाये जाने की आवश्यकता है।
प्राचार्य प्रो. के.एल.तलवाड़ ने पोषण अभियान पर अपने विचार रखते हुए कहा कि *स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है* और सभी को सही व संतुलित खान-पान लेना चाहिए। एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के अंतर्गत भी भोजन में पोषक तत्वों की चर्चा आवश्यक है।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.सुनील कुमार , डॉ. अरविन्द वर्मा, डॉ. संजीव कुमार शर्मा ,डॉ.सीमा पुंडीर, डॉ. जितेंद्र दिवाकर ,डॉ.नीना शर्मा आदि ने प्रतिभाग किया एवं स्वयंसेवियों में आंचल, पूनम, रविता तोमर ,शीतल चौहान ,सुमन खन्ना, निकिता ,काजल, रवीना, तनुजा, सुजाता ,साक्षी ,कल्पना ,बबीना, प्रतिमा ,मनीषा ,नीरज, देवेंद्र, प्रवीण आदि उपस्थित रहे।