उत्तराखंडसामाजिक

नई पहल: महिला मज़दूरों की ज़िन्दगी पर ड्राइंग प्रतियोगिता

टॉप टेन प्रतिभागियों को पांच सौ रुपये और एक ट्रॉफी दी जाएगी

देहरादून । शहर के विभिन्न मोहल्लों और आस पास गांवों में इस सप्ताह से नई तियोगिता शुरू हुई है। चेतना आंदोलन के बैनर तले मज़दूरों के बच्चों के बीच एक ड्राइंग कम्पटीशन करवाया जा रहा है। ड्राइंग कम्पटीशन महिला मज़दूरों की ज़िन्दगी और उसकी चुनौतियों पर करवाया जा रहा है। सैकड़ों गरीब बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता आज दो क्षेत्रों में करवाया गया है, वीर गब्बर सिंह बस्ती कैनाल रोड और कंडोली मोहल्ला में। और क्षेत्रों में आगामी दिनों में आयोजित करवाया जायेगा।

हमारे राज्य और देश में मज़दूरों के संघर्षों पर कम ही चर्चा होती है। पुरुष मज़दूरों की चुनौतियों पर कभी कभी मीडिया में आने की सम्भावना होती है लेकिन महिला मज़दूरों की चुनौतियों पर बिलकुल सन्नाटा रहता है। उनकी कमर तोड़ मेहनत की कोई इज़्ज़त नहीं होती – न समाज में, न उनके मालिकों की नज़रों में और कभी कभी न उनके खुद के परिवार में।

इसलिए मज़दूरों के हक़ों पर संघर्ष करते हुए चेतना आंदोलन की और से यह प्रयास भी किया जा रहा है। प्रतियोगिता मज़दूरों के बच्चों के बीच में किया जा रहा है। बच्चों को महिला मज़दूरों की ज़िन्दगी और मेहनत पर ड्राइंग बनाना होता है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सिर्फ दो ही शर्त हैं – प्रतिभागी की माँ घरेलु मज़दूर होनी चाहिए या पिता दिहाड़ी मज़दूर होना चाहिए ; और प्रतिभागी की उम्र कम से कम नौ साल होनी चाहिए।

 

प्रतियोगिता दो राउंड में करवाई जा रही है। हर मोहल्ला या मलिन बस्ती में आयोजक समितियों को बनाया गया है, जिनमें सिर्फ महिला मज़दूर हैं। इन समितियों द्वारा ही प्रतियोगिता को आयोजित किया जा रहा हैं। बच्चों को सीनियर और जूनियर वर्गों में बांटा जा रहा हैं। शहर के विभिन्न आर्टिस्ट, साहित्यकार, कवी और अन्य वरिष्ठ लोग बच्चों का ड्राइंग का जजिंग करेंगे। हर क्षेत्र में जो टॉप टेन प्रतिभागियों होंगे, उनको पांच सौ रुपये और एक ट्रॉफी दी जाएगी। वह प्रथम द्वितीय व तृतीय प्रत्येक क्षेत्र के बच्चों को एक फाइनल कंपटीशन और कराया जाएगा। जिसके परिणाम के आधार पर प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। जिसकी धनराशि प्रथम विजेता ₹15000, द्वितीय विजेता को ₹11000 व तृतीय विजेता को ₹7500 होगी। फाइनल कम्पटीशन में सारे महिला संयोजकों को भी सम्मानित किया जायेगा।

प्रतियोगिता के खर्चों के लिए आम नागरिकों से चंदा इखट्टा किया जा रहा है। प्रतियोगिता समाप्त होने के साथ साथ हिसाब को सार्वजनिक किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button