उत्तरकाशी । सौम्यकाशी रोटरी क्लब तथा सिनर्जी अस्पताल देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में उत्तरकाशी में पहली बार नि:शुल्क एंडोस्कोपी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ श्री अभिषेक रुहेला जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर डाक्टर विनोद कुकरेती मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅक्टर भागेंद्र सिंह रावत प्रमुख अधीक्षक ,डॉक्टर प्रेम पोखरियाल वरिष्ठ चिकित्सक, सिनर्जी अस्पताल के सुपरस्पेशलिस्ट डाॅक्टर अरविंद कुमार सिंह डी0एम0 गैस्ट्रो ,सौम्यकाशी रोट्रेक्ट क्लब उत्तरकाशी के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार नौटियाल ,सचिव डॉक्टर महेन्द्रपाल सिंह परमार, रोटेरियन अजय पुरी, प्रताप सिंह बिष्ट ‘संघर्ष ‘ सुरेन्द्र दत्त उनियाल, जमुना उनियाल,मोहन डबराल, महावीर कुड़ियाल,रामप्रकाश रावत, श्रीमती रजनी चौहान, श्रीमती रमा डोभाल,श्रीमती आभा बहुगुणा, श्रीमती लीना कुड़ियाल, श्रीमती चंचल गुम्बर, डॉक्टर दीपिका, मनोज भण्डारी, सिनर्जी अस्पताल के राहुल डोरा, सरबजीत सिंह,विकास तथा अमित चौहान आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी जी ने रोटरी क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिबिर समय- समय पर लगाने चाहिये जिससे उत्तरकाशी की जनता लाभान्वित हो सके। जिलाधिकारी जी द्वारा रोटरी के सदस्य बनने के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गयी।
स्वास्थय शिविर में 108 रोगियों की निशुल्क जाँच के साथ-साथ 48 लोगों की इन्डस्कोपी विधि द्वारा विभिन्न जाँच भी की गई ।जाँचोपरान्त डॉक्टर अरविंद द्वारा उनका मार्गदर्शन भी किया गया।