उत्तराखंड
विश्वनाथ पूर्व सैनिक समिति द्वारा 15 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया
आज विश्वनाथ पूर्व सैनिक समिति की बैठक की गई है जिसमें जिले 15 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला सैनिक कल्याण के कर्नल जयेश बडोला विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य प्रताप बिष्ट संघर्ष राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित,अजय पुरी विश्वनाथ मंदिर समिति, हर्षा रावत, गुप्ता सर जी वा विश्वनाथ पूर्व सैनिक समिति के संरक्षक श्रीमान मेजर आर एस जमनालाल साहब वा अध्यक्ष सूबेदार मेजर बिरेंद्र सिंह नेगी साहब वा कप्तान कल्याण सिंह साहब वा सूबेदार मेजर जयानंद जौशी साहब वा समस्त पूर्व सैनिक मौजूद रहे समिति ने पूर्व सैनिकों के बच्चों को भी सम्मानित किया जिनके 60%से ऊपर जिस भी पूर्व सैनिकों के बच्चोकोउत्तीर्ण हुए जिसमें 26 बच्चों को सम्मानित किया जो नाम इस प्रकार है