उत्तराखंडराजनीति

विधायक ने बांटा महिला समूह को ब्याज रहित ऋण।

केदार सिंह

प्रतापनगर। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी याेजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण याेजना के तहत आेणेश्वर महादेव मंदिर देवल मे आयाेजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विजय पंवार एंव जिला सहकारी बैंक के संचालक सतपाल कलूडा ,नरेश नेगी ने 20 लाभार्थियाें एंव 5 महिला समूहाें काे 56 लाख रूपये के ऋण चैक वितरित किये विकासखंड प्रतापनगर के अन्तर्गत पट्टी आेण के आेणेश्वर महादेव मंदिर देवल मे आयाेजित ऋण वितरण कार्यक्रम के दाैरान जिला सहकारी बैंक लंबगांव ,मुखेम एंव क्षेञ की साधन सहकारी समिति के दीनगांव ,मुखेम , ल्वारखा, मांजफ, के 20 कृषकाें काे 39 लाख रूपये तथा 5 महिला समूहाें काे 17 लाख रूपये के चैक वितरित किये गये महिला समूहाे काे चैक वितरित करते हुये विधानसभा प्रतापनगर के विधायक विजय पंवार ने कहा कि महिलाएं राज्य सरकार द्वारा महिला समूहाे काे स्वराेजगार हेतु दिये जा रहे पांच पांच लाख रूपये के ब्याज रहित ऋण का सद्पयाेग कर अपनी आर्थिकी मजबूत करें तथा स्वराेजगार काे बढावा दें श्री पंवार ने कहा कि महिलाआें के आर्थिक विकास हेतु सरकार द्वारा मुख्यमंञी महिला उधमिता विकास याेजना शुरू गयी है जिसका प्रदेश की 20 हजार से अधिक महिलाआें काे लाभ मिलेगा बैंक के संचालक सतपाल कलूडा ने सभी साधन सहकारी समितियाें के कृषकाें एंव पशुपालकाें से सहकारिता कल्याण याेजनाआें के तहत दिये जा रहे जीराे प्रतिशत ब्याज के ऋण याेजनाआें का लाभ लेकर आय अर्जन गतिविधियाें काे बढावा देने का आहवान किया इस माैके पर पूर्व राज्यमंञी राेशन लाल सेमवाल, भाजपा जिलामंञी डा0 भान सिह नेगी, गाेविंद रावत, राेशन रांगड, शाखा प्रबंधक लंबगांव संजीव कुमार, धर्मराज सिह , शाखा प्रबंधक मुखेम अमित डिमरी ,साधन सहकारी समिति के सचिव रामपाल नेगी , विकास रावत, परविंद्र राणा, सुरेश रांगड,अरविंद रांगड, राकेश राणा ,सुरेश उनियाल, मुकेश राणा,आदि काैशल्या देवी, पूजा देवी, रूकमणी देवी आदि महिला समूहाे की महिलाएं एंव कृषक माैजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button