देहरादून। उत्तराखण्ड क्रांति दल व लोकतांत्रिक मोर्चा के शीर्ष नेताओं की सयुंक्त प्रेसवार्ता प्रेस क्लब देहरादून में हुई जिसमें दल के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी व लोकतांत्रिक मोर्चा के सुरेन्द्र सिंह पाँगती आईएएस (rtd) ने राज्य की परिसम्पतियाँ जिसमे विशेष तौर से जल संसाधनों पर राज्य के कब्जे मेंक हो। इसके लिए उक्रांद समेत अनेक जनसंगठन pIL में पार्टी बनने को तैयार है जिसमे उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक अर्द्ध सैनिक सयुंक्त संगठन, मातृ भूमि सेवा पार्टी , कुलदीप रावत, तिल्लू रौतेली सेना आदि मुख्यरूप से है।