उत्तरकाशी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आर0सी0एस0 पंवार द्वारा अवगत कराया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा डायलिसिस रोगियों हेतु जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी में हंस फाउण्डेशन के सहयोग से संचालित डायलिसिस केन्द्र के शुभारंभ से वर्तमान तक 16 रोगियों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ लिया जा रहा है एवं प्रत्येक डायलिसिस रोगी की रोग की स्थिति के आधार पर सप्ताह में दो बार अथवा तीन बार डायलिसिस प्रक्रिया संपादित की जा रही है। वर्तमान में जिला चिकित्सालय में दो डायलिसिस मशीनों द्वारा डायलिसिस रोगियों को निःशुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है। डाॅ0 पंवार द्वारा बताया गया कि सीमांत जनपद होने के फलस्वरूप पूर्व में आर्थिक रूप से कमजोर व सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों को अत्यधिक कठिनाईयों का सामना कर देहरादून अथवा अन्य मैदानी शहरों में डायलिसिस प्रक्रिया कराने हेतु जाना पड़ता था। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा संचालित की जा रही उक्त महत्वपूर्ण योजना से आम जनमानस को अत्यधिक लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही डाॅ0 पंवार द्वारा जानकारी दी गई कि डायलिसिस रोगियों को उक्त योजना का लाभ लेने के लिए गांव-गांव में आशा कार्यकत्री एवं ए0एन0एम0 के माध्यम से भी निरंतर वृहद जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।