उत्तराखण्ड सचिवालय संघ ने राज्य स्थापना दिवस पर शहीदों को अपनी श्रद्धांजली अर्पित की गई


उत्तराखण्ड सचिवालय संघ ने राज्य स्थापना दिवस पर शहीदों को अपनी श्रद्धांजली अर्पित की गई राज्य सचिवालय में तैनात 04 राज्य आन्दोलनकारियों का सम्मान किया गया तथा राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी गई।
दिनांक 9.11.2023 को उत्तराखण्ड सचिवालय संघ द्वारा 23 वे राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ए०टी०एम० चौक सचिवालय प्रांगण में राज्य आन्दोलन में शहीद हुए आन्दोलन कारियों को अपनी श्रद्धांजली दी गई तथा राज्य आन्दोलनकारियों का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिवालय संघ के अध्यक्ष श्री सुनील लखेड़ा एवं संचालन राकेश जोशी महासचिव के द्वारा किया गया। इस मौके पर श्री प्रदीप सिंह रावत, अपर सचिव, उत्तराखण्ड शासन मुख्य अतिथि के रूप में एवं श्रीमती गरिमा रौकली, अपर सचिव, उत्तराखण्ड शासन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। कार्यक्रम में राज्य के शहीदों को मुख्य अतिथि सहित सचिवालय परिवार के सदस्यों द्वारा पुष्पांजली अर्पित की गई ।
जीवमणी पैन्यूली
रणजीत सिंह रावत
जगत सिंह डसीला
रमेश सिंह बल
ਏਕ ਮਾਣ
लालमणी जोशी
सदस्य कार्यकारिणी
राज्य आन्दोलन कारियों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री जीतमणी पैन्यूली, श्री खिलाप सिंह बिष्ट श्री ललित जोशी, श्री सुनील जुयाल को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा शॉल ओढा कर एवं मोमन्टो देकर सम्मानित किया गया ।
श्री सुनील लखेडा अध्यक्ष सचिवालय संघ द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि सचिवालय संघ की नव निर्वाचित कार्यकारणी में अधिकांश पदाधिकारी राज्य आन्दोलन से जुडे है तथा राज्य की सर्वोच्च संस्था अपने कर्तव्य दाहित्वों का निर्वहन करने के साथ ही इस राज्य के शहीदों की अपेक्षा के अनुसार राज्य हित में कार्य करेगी श्री लखेड़ा ने कहा कि स्वर्गीय श्री इन्दरमणी बडोनी उत्तराखण्ड के गाँधी थे जिनके नेतृत्व में राज्य प्राप्ति की लडाई को लड़ा गया कर्मचारी / शिक्षकों के बलिदान को भी नहीं भुलाया जा सकता जिन्होंने 94 दिन की हडताल राज्य की प्राप्ति के लिए किया गया उन्होंने सरकार से माँग की है कि सचिवालय स्थित एण्टी०एम० बिल्डिंग का नाम स्वर्गीय श्री इन्द्रमणी बडोनी जी के नाम पर रखा जाय। इस अवसर पर अध्यक्ष द्वारा सभी को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी गई।
मुख्य अथिति सचिवालय सेवा के अपर सचिव श्री प्रदीप सिंह रावत के द्वारा सभी उत्तराखण्ड वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए सचिवालय के सभी कार्मिकों को उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के आशानुरूप अपने प्रदेश के सर्वागीण विकास के लिए शपथ दिलाई गयी ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती गरिमा रौकली, अपर सचिव श्री करम राम, श्री ब्योमकेश दुबे, श्री जे०पी० मैखुरी, सलाहकार सचिवालय संघ के साथ ही श्री रंजीत रावत श्री जगत सिंह डसीला संयुक्त सचिव श्रीमती रेनू भट्ट प्रचर सचिव श्रीमती प्रमिला टम्टा सदस्य कार्यकारण के साथ ही श्री जीतमणी पैन्यूली उपाध्यक्ष श्री ललित जोशी राज्य आन्दोलनकारी ने सभा को सम्बोधित किया गया ।
सभा में सचिवालय परिवार के कई अधिकारियों / कर्मचारियों के साथ ही सचिवालय संघ के श्री लालमणी जोशी, आडिटर, उत्सव सेमवाल, रमेश चन्द्र जोशी, श्री पुष्कर सिंह नेगी, मदन सिंह चमियाल, रमेश उनियाल सदस्य कार्यकारणी सहित पूर्व महासचिव श्री जे०एल० शर्मा, श्री प्रदीप पपनै सभी घटक संघों के अध्यक्ष / महासचिव भी उपस्थित रहे।