टीएमयू के 300 न्यूकमर्स स्टुडेंट्स ने ली नर्सिंग की शपथ
14वें लैंप लाइटिंग एवम् शपथ ग्रहण समारोह में जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ नर्सिंग एलाइड एंड हैल्थ साइंस की डीन प्रो. मंजु चुगानी रहीं बतौर मुख्य अतिथि
ख़ास बातें
दो दर्जन से अधिक मेधावी स्टुडेंट्स एक्सीलेंस अवार्ड से पुरस्कृत
टीएमयू के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह बोले, नर्सिंग एक नोबल प्रोफेशन
लेडी विद् द लैंप- फ्लोरेंस नाइटिंगेल का भावपूर्ण स्मरण
हमेशा मरीजों के साथ फेमिली जैसा व्यवहार करें: डॉ. पूनम शर्मा
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से आयोजित 14वें लैंप लाइटिंग एवम् शपथ ग्रहण समारोह में जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ नर्सिंग एलाइड एंड हैल्थ साइंस की डीन प्रो. मंजु चुगानी ने बतौर मुख्य अतिथि नर्सिंग कॉलेज के 300 न्यूकमर्स स्टुडेंट्स को नर्सिंग की शपथ दिलाई। इससे पूर्व टीएमयू के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह ने बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर, लॉ कॉलेज के डीन प्रो. हरबंश दीक्षित, डायरेक्टर गवर्नेंस डॉ.नीलिमा जैन, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.पूनम शर्मा, वाइस प्रिंसिपल डॉ.जसलीन एम., लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एसके सिंह, पैरामेडिकल के वाइस प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके लैंप लाइटिंग एवम् शपथ ग्रहण समारोह का शंखनाद किया। समारोह में स्टुडेंट्स नर्सिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया- एसएनए की ओर से दो दर्जन से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। राष्ट्रगान के साथ प्रोग्राम का समापन हुआ। संचालन फैकल्टी प्रो. विजिमोल ने किया।
टीएमयू के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह ने कहा, नर्सिंग एक नोबल प्रोफेशन है। सेवा ही सर्वधर्म सम्भाव है। नर्सिंग प्रोफेशन इंसानियत से जुड़ा है। पीडितों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। लेडी विद् द लैंप- फ्लोरेंस नाइटिंगेल का भावपूर्ण स्मरण करते हुए बोले, 1853 के क्रिमिया वॉर में बतौर नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल का योगदान अविस्मरणीय है। प्रो. नीलिमा जैन बोलीं, नर्सिंग क्षेत्र पूर्णतः मानवता को समर्पित है। मेडिकल सेवाएं नर्सिंग के बिना अधूरी हैं। एक अच्छी नर्स बनने के लिए किसी को भी शारीरिक और मानसिक रूप से स्ट्रांग होना आवश्यक है। नर्स में धैर्य, जिम्मेदारी और समर्पण का भाव होना चाहिए। नर्सिंग के क्षेत्र में असीम संभावनाएं बताते हुए बोलीं, केवल भारत में ही नहीं वरन् विदेशों में भी प्रशिक्षित नर्सों की बड़ी डिमांड है। नर्सिंग कोर्स करने के बाद करियर के स्वर्णिम द्वार खुल जाते हैं। प्रिंसिपल डॉ.पूनम शर्मा ने नर्सिंग पेशे के कर्तव्यों पर व्यापक प्रकाश ड़ालते हुए कहा, नर्सिंग में औषधि चिकित्सा के साथ-साथ सेवाभाव का रोल भी महत्वपूर्ण है। इसीलिए वे हमेशा मरीजों के साथ फेमिली जैसा व्यवहार करें। लैंप लाइटिंग एंड शपथ ग्रहण समारोह में प्रो. रामनिवास, मिस शिवांगी गुप्ता, श्री जितेन्द्र सिंह आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। कार्यक्रम में जीएनएम प्रथम वर्ष, बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष, एएनएम प्रथम वर्ष के स्टुडेंट्स से नर्सिंग की शपथ ली