
पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर में कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के तत्वाधान में 2 एवं 3 अगस्त 2022 को कैरियर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ऋषिकेश परिसर के लगभग 120 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न चरणों में परीक्षा दी। जिनमें से 34 प्रतिभागियों का चयन किया गया। इन सभी चयनित प्रतिभागियों को कुलपति प्रोफ़ेसर पीपी ध्यानी, परिसर के प्राचार्य प्रोफेसर जी के ढींगरा एवं प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉ एस के कुड़ियाल ने बधाई दी।कुलपति प्रोफ़ेसर पी०पी० ध्यानी ने कहा कि इस प्रकार की प्लेसमेंट ड्राइव प्रत्येक महाविद्यालय में होनी चाहिए। उन्होंने प्लेसमेंट ड्राइव में गुड़गांव की प्लेसमेंट एजेंसी एनआईआईटी लिमिटेड के असिस्टेंट मैनेजर संजीत सिंह, सीनियर सेल्स एग्जीक्यूटिव वैभव चौहान, मार्केटिंग मैनेजर आईसीआईसीआई बैंक के रजत गुप्ता एवं आईसीआईसीआई बैंक के आईटी हेड ईश्वर काला को परिसर के विधार्थियों के चयन के लिए बधाई दी। परिसर के प्राचार्य प्रोफेसर ढींगरा ने कहा कि परिसर बनने के बाद यह पहला प्लेसमेंट ड्राइव था जिसमें परिसर के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। उन्होंने कैरियर प्लेसमेंट सेल की भी सराहना की। समन्वयक प्लेसमेंट सेल डॉक्टर एस के कुड़ियाल ने बताया कि जॉब के लिए चयन तीन स्क्रीनिंग चरणों में हुआ। पहले चरण में शामिल 120 प्रतिभागियों का इंग्लिश कंप्रिहेंसिव टेस्ट लिया गया इस चरण में शॉर्टलिस्टेड प्रतिभागियों का अगले चरण में साइकोमेट्रिक टेस्ट लिया गया और अंतिम चरण में साक्षात्कार एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया। तत्पश्चात 34 प्रतिभागियों का अंतिम चयन किया गया अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को कुलपति प्रोफ़ेसर पीपी ध्यानी, प्राचार्य प्रोफेसर जी के ढ़ीगरा,प्लेसमेंट सेल के संयोजक डा० एस० के० कुड़ियाल तथा एनआईआईटी एवं आईसीआईसीआई बैंक के चयनकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से लेटर भी प्रदान किया गया।प्लेसमेंट ड्राइव में सोनम अग्निहोत्री, काजल, आयुष भट्ट, निशा पवार, अंजू नेगी, उत्कर्ष रतूड़ी, मुस्कान खान, गरिमा सयाना, प्रियंका रावत, वर्षा बिष्ट, महिमा रानी, हिमानी रावत, प्रकृति, शिवम कुमार, प्रिया थापा, कोमल भट्ट, खुशबू गुप्ता, किरण डिमरी, नेहा कश्यप, शिवम शर्मा, मनसा, निधि अग्रवाल, आयुष कुड़ियाल, प्रियांशी राजपूत, रितिक, मानसी भट्ट, स्मृति गुप्ता, मानसी पोखरियाल एवं राधा शुक्ला को लेटर प्राप्त हुए।