उत्तराखंड

राम चन्द्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में कौशल विकास एवं करियर काउंसलिंग के तत्वाधान में महिंद्रा प्राइड ग्रुप का 40 घंटे का प्रशिक्षण कार्यक्रम

महिंद्रा प्राइड क्लासरूम द्वारा स्किल एवं जॉब एप्लोयबिलिटी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है, जिसमें बी ए बी एस सी एवं बी कॉम की कुल 100 छात्राएं प्रतिभाग कर रही है।

सात दिन तक चलने वाली इस प्रशिक्षण कार्यशाला में व्यक्तित्व विकास तथा सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट आदि पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सविता गैरोला संयोजिका प्रो मधु थपलियाल, प्रशिक्षक सुश्री रितिका रमोला, श्रीमती दीपा, कौशल विकास एवं करियर काउंसेलिंग के डॉ वीर राघव खंडूरी, डॉ तिलक राम प्रजापति, डॉ अनामिका छेत्री, डॉ प्रीति बर्तवान तथा डॉ ऊंचा बधानी के द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की संयोजिका प्रो मधु थपलियाल ने कहा कि आज के युग में पारंपरिक शिक्षा के साथ साथ व्यक्तित्व विकास भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है तथा महिंद्रा प्राइड ग्रुप द्वारा चलाई जा रही यह कार्यशाला हमारी छात्राओं के लिए निश्चित रूप से लाभकारी सिद्ध होगी।

महाविद्यालय कि प्राचार्य प्रो सविता गैरोला ने अपने सम्बोधन में नांदी फाउंडेशन के महिंद्रा ग्रुप से आए प्रशिक्षक सुश्री रितिका रामोना, श्रीमती दीपा का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार कि कार्यशाला निश्चित रूप से हमारी छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में सहायक होगी।

साथ ही उन्होने नांदी फाउंडेशन का कार्यशाला आयोजित करने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने सभी छात्राओं को नियमित रूप से इस कार्यशाला में प्रतिभाग करने को प्रेरित किया।

नांदी फाउंडेशन के महिंद्रा ग्रुप से आए प्रशिक्षक सुश्री रितिका रमोला तथा श्रीमती दीपा ने छात्राओं को सात दिवसीय कार्यशाला की रूपरेखा से अवगत करवाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ ऋचा बधानी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कौशल विकास एवं करियर काउंसेलिंग के डॉ वीर राघव खंडूरी, डॉ तिलक राम प्रजापति, डॉ अनामिका छेत्री, डॉ प्रीति बर्तवाल डॉ ऋचा वधानी, समस्त कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button