पेन्शनर्स द्वारा मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस

आज दिनांक 26-01- 2024 को सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती- ढालवाला की ओर से 75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शूरवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में हर्षोल्लाष के साथ झण्डारोहण किया गया । इस अवसर पर संगठन के समस्त सदस्यों द्वारा राष्ट्र निर्माण एवं राष्ट्र की सुरक्षा का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में कु.शीला रतूडी,महा लक्ष्मी बिजल्वाण,ममता रावत संगठन के अध्यक्ष शूरबीर सिंह चौहान,मंत्री भगवती प्रसाद उनियाल,प्रान्तीय प्रवक्ता एवं शाखा के कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार, शंकरदत्त पैन्यूली, खुशहालसिंह राणा, विजेन्द्रसिंह रावत, धनसिंह रांगड, दिगम्बर प्रसाद वेदवाल, गोपालदत्त खण्डूड़ी, मोहनसिंह रावत,धनसिह रांगड, राजेन्द्र सिंह भण्डारी, दर्मियान सिह रावत,गुलाब सिंह गुसांईं,अब्बलसिंहचौहान प्रेमसिंह चौहान,पूर्ण सिंह चौहान, संग्रामसिंह राणा,मनोहरी लाल भारती,बलवीर सिंहपंवार, ओमप्रकाश थपलियाल, पूर्णानन्दबहुगुणा, अरविंद सिंह तोमर, रामेश्वर दयाल वेदी, विजेन्द्र पाण्डेय, पुरुषोत्तमदत्त थपलियाल, हृदयराम सेमवाल देवेन्द्रदत्त जोशी, विशालमणि पैन्यूली, अब्बलसिंह चौहान, गोरासिंह पोखरियाल,लालाराम पैन्यूली, अयोध्यानौटियाल, प्रवीन उनियाल आदि उपस्थित थे।