आशीष शर्मा
देहरादून। गढ़ी कैंट क्षेत्र के ढाकरा में गंदगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रही है।कैंट के अधिकारियों को इस बारे में बताने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई है।ऐसे में क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बना हुआ है।लोगों ने कैंट के अधिकारियों से तत्काल गंदगी हटाने की मांग की है।
क्षेत्र के निवासी आशुतोष ने बताया कि एक और पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर आमतौर पर स्वच्छ माने जाने वाले कैंट एरिया में गंदगी के ढेर लगे हैं।आशुतोष ने बताया कि गढ़ी कैंट क्षेत्र के ढाकरा में कई दिनों से गंदगी के ढेर लगे होने से यहां बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है।उन्होंने कहा कि लोगों को भी इस बारे में जागरूक होना होगा कि वह गंदगी के ढेर ना लगाएं। जबकि गढ़ी कैंट छावनी परिषद के अधिकारियों को इस दिशा में लगातार प्रयासरत रहने की जरूरत है। मैंने कहा कि गढ़ी कैंट के ढाकरा में लगा गंदगी का ढेर स्वच्छता अभियान पर एक गंदा धब्बा है। उन्होंने गढ़ी कैंट क्षेत्र के अधिकारियों से आग्रह किया है कि वह तत्काल इस गंदगी को हटाने का काम करें ताकि क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण बना रहे।