
रजाखेत। नेल्डा में पिछले एक महीने से चल रही मां भराड़ी पीड़ी भराड़ी का सात साल की जात के समापन पर पहुंचे प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रदेश में सुख शांति की प्रार्थना की । मंदिर प्रांगण में देवी देवताओं का जागर ढोल दमऊ पर नृत्य चल रहा था जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्त जन विभिन्न जगहों से आए हुए थे । इस अवसर पर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि मां भगवती करुणा ममता का सागर है जिनके दर्शन मात्र से मनुष्य के कष्ट दूर हो जाते है ।यहां कण कण में देवता निवास करते हैं इसलिए इस पावन धरती को देवभूमि कहते हैं । उन्होंने कहा कि पौराणिक काल से यहां देवी देवताओं की स्तुति धार्मिक आयोजन किया जाता है जो कि हमारी संस्कृति का हिस्सा है।ऐसे आयोजन मेले कोथिग के माध्यम से विभिन्न शहरों देश विदेश में रह रहे लोग अपने गांवों की ओर आते है जिससे गांवो में रौनक रहती है और नई पीढ़ी अपनी संस्कृति गांव भाषा को जानने सीखने का मौका मिलता है ऐसे में इसे बढ़ावा देने की आवश्यकता है । हमारी ध्याण को अपने मायके में आने का मौका मिलता है और वो उनके लिए दुआएं दे जाती हैं इस अवसर पर हुकुम सिंह राणा पूर्व एयर मार्शल विजय पाल सिंह राणा मान सिंह रोतेला क्षेत्र पंचायत श्रीमती सरस्वती कैंतुरा नेल्डा के प्रधान मनोहर लाल पूर्व प्रधान दिनेश रावत आशा सिंह रमेश राणा पूर्व क्षेत्र पंचायत मकान सिंह खरोला अजय पाल राणा वीर सिंह खरोला मनोज खरोला किशोर सिंह मंदरवाल प्रधान धारकोट श्रीमती पूनम देवी मेहरबान सिंह नेगीलासी केपूर्व प्रधान सूरत सिंह सजवान गहड के पूर्व प्रधान तेज सिंह रमोला एवम हंस राम ममगाई खुशी लाल आदि उपस्थित थे ।