उत्तराखंडराजनीति

ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में खडं विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

देहरादून। प्रदेश प्रधान संगठन के आह्वान पर पूर्व निर्धारित  कार्यक्रम के तहत विकासखंड भटवाड़ी प्रधान संगठन द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह रावत के नेतृत्व में किया गया  जिसमे जिला अध्यक्ष प्रताप रावत सहित सभी पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।प्रधान संगठन भटवाड़ी ने ब्लॉक अद्यक्ष प्रीतम रावत के नेतृत्व में खडं विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और जल्द मामले में उचित कार्यवाही की मांग की और चेतावनी दी है कि यदि मामले पर जल्द विचार नहीं होता है तो प्रदेशव्यापी आंदोलन होगा।
आनलाईन वर्क को लेकर नाराज हैं प्रधान संघठन मोबाईल मानिटेरिगं सिस्टम को अनिवार्य रूप से लागू करने पर प्रदेश के 95 विकासखंडों के संगठनों ने जताई नाराजगी।
विकासखडं में प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य केद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ हो गये हैं।इस मौके पर प्रवक्ता श्री राजेश राणा,श्यालिक राम भट्ट,धर्मवीर पंवार, संन्दीप नॉटियाल,श्रीमती संतोष नॉटियाल,गंगी देवी,धर्मेंद्र भंडारी, अनवीर रावत,प्रवीण प्रज्ञान,अनवीर राणा,दिनेश रावत,अत्तर सिंह, रोशन शाह,सेलेन्द्री देवी,अनिता देवी,महेश चंद्र शाह, सुशीला देवी,आरती मखलोग,सुनील राणा संजु देवी,सोहनपाल,धन सिंह राणा,सुनीता देवी,ममता नॉटियाल,कविता देवी,सोबन सिंह,नवीन राणा,पार्वती रमोला, अंजना देवी,ममलेश भट्ट मंजू देवी, 74 ग्राम प्रधान सहित 13 BDC मेम्बर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button